Travis Head: ट्रेविस हेड के बल्ले से बना महारिकार्ड, ये बड़ा कारनामा कर तोड़ दिया वार्नर का 14 तो मैक्सवेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

अपराध करियर करोबार खेल देश मनोरंजन महाराष्ट्र राजनीति लाइफस्टाइल विदेश शिक्षा स्वास्थ्य

Travis Head Fastest T20I Fifty for Australia: ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113 रन बनाए, जो टी20I में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं

Travis Head Fastest T20I Fifty for Australia: आईपीएल 2024 में तूफान मचाने वाले हैदराबाद के उस बल्लेबाज़ का नाम तो आप सबको याद होगा जिसने मैदान पर कई रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिया जी हां सही समझे आप, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head Fastest T20 Half Century vs SCO) की जिन्होंने एक बार फिर अपने परिचित तूफानी अंदाज़ में स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों की ऐसी धुनाई की जिसके बाद कई रिकॉर्ड बन गए. स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे ट्रेविस हेड ने टीम को 10 ओवर में ही जीत दिला दी. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान सा लक्ष्य रखा जिसे कंगारुओं ने 9.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 156 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *