*सडक अर्जुनी*= तहसील से गुजरणे वाले मुम्बई कोलकत्ता राष्ट्रिय महामार्गा का चोउपद्री करणं का काम के गुणवत्ता पर सवाल उठ राह हैं की अग्रवाल कंपनीने बनाये वाले उडान पुल पर आज् दी 3 सप्टेंबर 2024 को रात मैं जोरदार बारिश होणे के कारण एक किलो मिटर तक की चक्का रोड हि फट गाई हैं राष्ट्रिय महामार्गा पर एक तरफ यातायात चलाई जा रही हैं
इस मार्ग से आने जाणे वाले लोगो को खतरा महसुस हो राह हैं यह पुल कितने दीन चलेंगा कितने लोगो की जाणं लेगा यह सवाल जाणता के सामने खडा हैं
अग्रवाल कंपनी 11 जून 2024 को खबर प्रकाशित होते हि काँग्रेस के खासदार प्रशांत पडोळे ने मौके पर आकार चौकशी कारणे के राष्ट्रिय प्रभंधक को निर्देश दिये थे दी 14 अगास्त को काँग्रेस के पूर्व विधायक तथा जिल्हा अधेक्ष दिलीप बनसोड मौका चौकशी करके चारो पुलो की जाच होगी ऐशा आश्वासन दिया था लेकीन
दि 4 सप्टेंबर को अग्रवाल ग्लोबल कंपनी का एक किलो मिटर तक का पुल के ऊपर से रोड फटने के कारण अग्रवाल कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय प्राधीकरण ब्लॅक लिस्ट करता या नाही इस्के तरफ जनता की नजर हैं
10 महिने पहले पुल बना अभी से पुरा पुल ही तूट रहा आगे कितने लोगो की जान लेगा यह सवाल जनता के सामने खडा हैं
संबंधित कंपनी पर धूर्व कन्सल्टन्सी कंपनी का मिली भागात का आरोप शीवसेना उध्दव ठाकरे गुट के जील्हा प्रमुख महेश डूभरे ने लागया हैं डूभरे ने बताया की अग्रवाल कंपनी मैं कोई भी अनुभवी इंजिनियर. नाही हैं कोई भी अनुभवी हायवे डी. पि. एम. नही होणे के कारण पुल तूट राह है
शिवसेना जिल्हा प्रमुख महेशभाउ डूभरे उध्दव बाळासाहेब ठाकरे गुट
कंपनी की गुणवत्ता की कही बार सिकायात की गाई हैं यह कंपनीने अनुभवी इंजिनियर डी. पी. एम . राखना चाहिए जिन लोगो को पुल. आरीवाल. का परिपूर्ण अनुभव हैं