सडक अर्जुनी= तहसील के ग्राम बामणी खडकी मैं विराजित राजतिलक गणेश उत्सव मंडळ को आज दी 15/09/2024 को दोपाहर मैं मोरगाव अर्जूनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहरराव चंद्रिकापुरे ने भेट दि तथा सभी राजतिलक गणेश उत्सव मंडल के कार्यकर्ते उपस्थित थे विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के साथ कृष्णा ठलाल पूर्व उपसरपंच ग्रामपंचायत खडकी ज्येष्ठ कार्यकर्ते चंद्रकुमार बहेकार रवींद्र डोमले चंद्रकुमार सोनुले. छत्रजीत हत्तीमारे एवम सभी राजतिलक गणेश उत्सव मंडल के बालगोपाल उपस्थित थे
इस कार्यक्रम मैं विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने गणेश जी की पूजा अर्चना की मंडल के सभी सदस्य ने विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया