पूर्व विधायक दिलीप बनसोड की शशीकरणं मंदिर मैं अखंड ज्योती की पुजा अर्चना
07 अक्तूंबार को भव्य यात्रा को संभोदीत करेंगे पूर्व विधायक
सडक अर्जुनी = नवरात्रि उत्साह प्रारंभ होते ही शसीकरन मंदिर मैं पहले सोमवारी की देव दसरा निमित्त यात्रा काय आयोजन सामीती की ओर से किया जाता है .
योगिराज धूनीवाले बाबा सेवा समिति की ओर से नऊ दीन तक अखंड ज्योती जलाई जाती हैं
आज दि 03 अक्टुंबार को शाम 6 बजे पूर्व विधायक दिलीप भाउ बनसोड ने शसीकरणं मंदिर मैं आकार अखंड ज्योती की पुजा अर्चना कर के मंदिर को किस प्रकार से सोंदिरिकरण किया जायेंगा इस विसय पर समिती के पदाधिकारी लोगो से चर्चा करके शासीकरणं मंदिर विराजित योगीराज धूनीवाले बाबा सेवा समिति के प्रमूख महेश भाऊ डुंभारे. सचिव देविदास कोवे. सुखदेव ठाकूर से चर्चा की आने वाले दिनो मैं मंदिर को सूजलाम सुफलाम बनाकर ..क..दर्जा देने की ग्वाही दी
इस कार्यक्रम मैं किशोर भाऊ शेंडे. तालुका कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष मधुसूदन दोनोडे. संजय नाकाडे. अनील मेश्राम.राजेन्द्र जांभूळकर.पूर्व नायब तहसीलदार यावलकर जी एवम 30 ते 40 कार्यकर्ता साथ मैं था