राष्ट्रीय महामार्गा क्रं 53 पर डीजल चोर सक्रिय
अग्रवाल कंपनी के चलते लगे जाम मैं ट्रॅक ट्रेलर से डीजल की चोरी
डूगगीपार पोलिश ने महामार्गा पर रात मैं गस्ती बडाने की मालक चालक लोगो की मांग
गोंदिया = कोलकाता मुंबई राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर कोहमारा से देवरी रोड पर ग्राम डूगगीपार से देवपायली तक वन्यजीव भ्रमणके लिये अंदाजे 430 करोड रुपये लागत से जंगल मैं उडान पुल का काम चालु है यह पुल मैं तांत्रिक बिघाड आने के कारण उडान पुल की 2 लाइन बंद रखी है.
आणे जाणें वाले वाहन यह नीचे वाली सर्व्हिस रोड से आवागमन सुरू हैं
यह सर्व्हिस रोड पर लंबा जाम लागणे के कारण भंडारा के एक ट्रान्सपोर्ट का ट्रेलर जाम मैं गाडी खडी करके सो गया था लंबा जाम होने के कारण ड्रायव्हर गाडी रोड पर ही खडी करके सो गया ड्रायव्हर को सोया हुआ देखते हुए किसी अज्ञात चोरणे टंकी से पुरा डिझेल चुरा लीया ड्रायव्हर नींद से जागने के बाद ड्रायव्हर को पता चला की डीजल चोरी हुंआ.
चालक-मालक लोगो का कहना है कि कोहमारा से लेकर देवरी घाटी तक डीजल की बडती हुई डीजल चोर सक्रिय हो चुकी है तथा पोलीस ने रात के वक्त रोड पर पेट्रोलिंग गस्ती बढाने की मांग चालक-मालक लोगो की है