पुराने घर को घरकूल दिखाकर उठाया बिल
सडक अर्जुनी तहसिल का मामला
दोषी अधिकारी पर कारवाई करणे कि स्थनिक जानता की मांग
सडक अर्जुनी … शासन प्रशासन गोरगरीब जनता को घरकुल दे राह हैं लेकिन कुछ इंजिनियर . रोजगार सेवक. घर मालीक जनप्रतिनिधी की मिली भगत से गरीब जनता के हाल के बेहाल हो रहे है सच्चा लाभार्थी घरकुल से वंचित रखा जा राह हैं रसुकदार लोगो को फायदा हो रहा है यही एक मामला सडक अर्जुनी तहसील के कही ग्राम मैं चल राह हैं जो सच्चे लाभार्थी है उन्हे घरकुल नही स्थानिक निवासी 30 साल.40 साल से राहणे वाले काही इस गाव मे बसे है उस गाव मे अति गरजू लाभार्थी 15 साल बितने के बावजूद भी घरकुल का लाभ नही दिया गया लेकीन बताया जाता है की यहा पर संबंधित पंचायत समिती के इंजिनियर पैसै लेकरं बिल उठाकार दिया जाता है ऐसे आरोप स्थानिक जनता का हैं
जीन लोगो का घरकुल मंजूर होकर नही बनाया गया. जिनके घर की स्लॅप बाकी है उन्हे तुरंत फोन लागाकर मोटी राशी लि जाती है रस्सुकदार लोग होने के कारण इंजिनीयरने कमिशन लेकर पुराने ही घर को घरकुल बता कर बिल उठाने का निंदनीय प्रकार सामने आया बताया जाता है की जीन लाभार्थीयो को पक्के मकान है उन्हे ही घरकुल मिल रहा है डोंगरगाव मे ऐसे कितने अधिकारी कर्मचारी हैं जिनके पक्के माकान हैं परंतु उन्हे पहले घरकूल दिया जा राह है .
लेकीन जो सच्चा लाभार्थी हैं ऊस घरकुल नही दिया जाता इंजिनीयर लोगो से 10 ते 15 हजार रुपये ले कर बिल उठाकर देने की चर्चा जोरू पर है किसी के घर का फौंडेशन नही हुआ उसे भी बिल उठा के दिया गया जिसका काम हुआ उसको पुरा बिल उठा के दिया है
सच्चा लाभार्थी लाभ से वंचित होकर जीन लाभार्थीयों के पक्के मकान है उने घरकुल नाही दिया जाता है 2024 /,2025 मे 156 घरकुल की यादी मंजूर की गई है 156 घरकुल मे सभी लाभार्थीयों के पक्के मकान है लेकिन इंजिनीयर की मिली भगत से लाभार्थी घर न बनाते हुए कुछ कमिशन इंजिनिअर को देकर बिल उठाने का मोहीम जोर सोर से चालू हैं
डोंगरगांव सतिटोला के जनता ने ग्रामपंचायत व इंजिनियर को चेतावणी दि हैं की जो अतिगरजू लाभार्थी हैं उसे तुरंत डी. आर. डी ऑफिस से मंजूर करके घरकूल दिया जाय अंन्याथा पंचायत समिती के सामने उपोषण करणे की चेतावणी रसिका दिहारी.अविनाश ठलाल. अतूल पंचभाई . . संदिप कवाडकर.. प्रमोद मेश्राम.आदी ने दीं हैं