सरकारी वेतन नोकरी की गॅरंटी. स्कूल मैं कम, संस्थापक के घरेलु मजदूर के रुप मैं करणा होगा काम घर के निजी काम नहीं किये, तो रोका जायेंगा पेमेंट. इन्कम टॅक्स मैं आयेंगी रुकावट ऐशी दी जाती है धमकी सडक अर्जुनी

अपराध करियर देश महाराष्ट्र राजनीति

सरकारी वेतन नोकरी की गॅरंटी. स्कूल मैं कम, संस्थापक के घरेलु मजदूर के रुप मैं करणा होगा काम

घर के निजी काम नहीं किये, तो रोका जायेंगा पेमेंट. इन्कम टॅक्स मैं आयेंगी रुकावट ऐशी दी जाती है धमकी

सडक अर्जुनी
मुन्नासिंह ठाकूर
भाग क्रं 01
तहसील के कही आश्रम स्कूल के संस्थापक अपणे कर्मचारी की प्रताडणा के कारण आश्रम स्कूल के कर्मचारी परेशानी का सामना करते नजर आ रहे हैं.
सडक अर्जुनी तहसील के एक आश्रम स्कुल के संस्थापक आपने स्कूल के कर्मचारी से घर के काम करवाते हैं l अपनी निजी गाडीया चलवाते हैं l ऐसे अनेक मामले सामने आये हैं l
संबंधीत कर्मचारी ने बताया की, संस्थापक के घर परिवार के सदस्या लोग भी स्कूल मैं कर्मचारी हैं l परंतू वोह कभी स्कूल मे आकार सही नही मारते ना कभी बच्चो को पडाते हैं l लेकीन संस्थापक के परिवार के लोगो का पेमेंट निकल जाता हैं l
गोंदिया जिल्हे अनेक आश्रम शाला हैं l वहा बच्चे को गरम पाणी नाही मिलता, सुबह का नास्ता, दुपहर का पोस्टीक खाना बरोबर नाही दिया जाता. शिक्षा के लिये किताबे नहीं है l स्कूल के अधिक्षक कभी स्कूल मैं सोते नाही हैं.l चपराशी को स्कूल मैं सुलाया जाता है l ईस कारण अनेक स्कुलो मे लडकियो के साथ लैंगिक अत्याचार होते है l हर साल स्कूल मे शिक्षक, चपराशी को बच्चे लेकरं आहिये नाही तो, आपका पेमेंट रोक दिया जायेंगा ऐसी धमकी संस्थापक द्वारा दी जाती है l
शासन द्वारा करोडो रुपये ग्रेंड स्कूल चलाने को दि जाती है l स्कूल मैं प्रिशिपल नही आया तो डूप्लिकेट शही मारी जाती है ओर पगार उठाया जाता है l
जिस दिन समाज कल्याण अधिकारी की स्कूल मैं विझिट रहती हैं, ऊस दिन संस्थापक के घर के लोग सुट्टी का ॲप्लिकेशन देते हैं l ऊस दीन संस्थापक समाज कल्याण अधिकारी को मोठी रक्कम लिफाफा देते हैं l
आश्रम स्कूल के कर्मचारी को सुट्टी के दीन भी घर के काम करवाये जाते हैं l अगर काम नही किया तो पगार रोक देंगे. इन्कमटॅक्स रोक देंगे ऐसी धमकी कर्मचारी को संस्थापक देते हैं l
सभी सडक अर्जुनी तहसिल के आश्रम स्कूल के कर्मचारी लोगो की मांग हैं की समाज कल्याण अधिकारी ने ईमानदारी से स्कूल मैं आकार विजिट देकर स्कूल के बच्चे की तकलीफ का जायजा लेना चांहीये l
एपिसोड भाग पहला. दुसरे एपिसोड मैं हम वह आश्रम स्कूल का नाम संस्थापक का नाम स्कूल का नाम बतायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *