स्विफ्ट डिझायर ने उडाया मोटरसायकल .चालक की घटनास्थळ मृत्यू
देवदुत बनकर पहुचे खासदार डॉ प्रशांत पडोळे
108 से भेजी मृतक की बॉडी
सडक अर्जुनी= मुंबई कोलकत्ता राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर नवनिर्वाचित उडान पूल का निर्माण कार्य हो राह हैं सडक अर्जुणी तहसील के ग्राम देवपायली मैं आज दी 22 /03/2025 को शाम 4.30 को सडक अर्जुनी से बजार करके अपने घर लोट रहे नामे देवाजी राघव वैद्य उम्र 82 वर्ष अपने नीजी वाहन क्रंMH 31CX 1833 से सडक अर्जुनी से राजगुडा मोगरा जा राह थे
ग्राम देवपायली मैं देवरी की ओर से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिझायर कार क्रमांक MH 35 P2223 ने मोटार सायकल को इतनि जोरदार टक्कर मारी की मोटार सायकल चालक की घटनास्थळ दर्दनाक मौत हो गई कारचालक पर गुन्हा दाखल करके आगे की जाच डूगगीपार पोलीस . विजय कोटांगले आगे की जाच करं रहे
