बाम्हणी खडकी मैं जल जीवन मिशन पाणी टाकी का अधुरा काम
पुरा काम होणे का लगा बॅनर
लाखों रुपये की अफरातफरी
दोषी ठेकेदार ओर समिती पर कारवाही करणे की ग्राम की जनता की मांग
सडक अर्जुनी तहसिल मैं 40 कोटी जलजीवन मिशन पर हो राह खर्च चौकशी की मांग
सडक अर्जुनी=
मुन्ना सिंह ठाकूर
केंद्र सरकार ने गांव में हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना शुरू किया है।
सडक अर्जुनी तहसिल मैं 40 कोटी रुपये की लागत से हो रहे जलजिवन मिशन की योजना की संपूर्ण चौकशी करणे की मांग श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने की हैं
86 नल फिटिंग.43 सौरऊर्जे पंप 35 कंप्लीट
यह सडक अर्जुनी तहसिल से 40 कोटी खर्च करके बनाया जा राह हैं. ठेकेदार. इंजिनीयर शाखा अभियंता की मिलीभगत से कोई भी काम पुरा नाही हुंआ लेकीन काम पुरा होणे के बेंनार लगे
सडक अर्जुनी तहसील के ग्राम बामणी खडकी गाव हमेशा चर्चा मैं रहा है बामणी खडकी गाव मैं 5 पाणी टाकी राहणे के बावजुद भी यहा पर दी .08 मार्च 2024 को महिलाओ ने पिणे के पाणी के लीये ग्रामपंचायत के सामने आंदोलन किया था
लेकीन अभि तक गाव मैं पाणी नाही मिला अंत ठेकेदार जिल्हा परिषद गोंदिया के अधिकारी के साथ मिलीभगत करके ठेकेदार ने 15% काम करके काम पूर्ण होने का दि 31/03/2024 दिखाया हैं पाणी टाकी के पास बॅनर लगाकर बिल उठाने का आरोप ग्राम को जनता का हैं
बामणी खडकी मैं 4 पाणी टाकी पुराणी हैं लेकीन गावं मैं पाणी के लिये हा हा कार मचा हुंआ हैं गावं मैं चार पाणी टाकी राहणे के बावजुद गावं मैं पिने को पाणी नाही मील राह हैं लेकीन.
ठेकेदार इंजिनीयर ग्रांमपंचायत की मिलीभगत से ठेकेदार ने मार्च महिना खतंम होणे के पहले ही काम पुरा होने का बॅनर लगाकार काम पुरा हुंआ बताकर बिल उठाने का आरोप जनता करं राही हैं
पाईप लाईन बिझाकर कोई भी घर को पाणी नाही दिया ग्या
शासन की दिशा भूल करके लाखों रुपये की अफरातफर करणे का यह मामला हैं
दोषी ठेकेदार. इंजिनीयर ओर समिती की चौकसी करके कारवाही करने की मांग बामणी खडकी के जनता की हैं
*साचिव ग्राम पंचायत कार्यालाय बामणी खडकी*
*एम. जे. पदा
काम पुरा नाही हुंआ ओर. काम पुरा होने का बॅनर लागकार बिल उठाना यह गालत हैं कारवाही होनी चाहिए. चौकशी भी होनी चाहिए
*उपविभगिया अभियंता टी. एम मानकर* पाणी टाकी का काम पुरा नाही हुंआ हैं ठेकेदार ने करारनामा किया था वह दिनांक बॅनर पर लीखा हैं 2 साल से काम चल राह हैं तीन चार महिने के बाद पाणी चालु होगा