वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की 485 वि जयंती कल
सडक अर्जुनी= राजपूत समाज की आन-बान शान वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की 485 वी जयंती मनाई जा रही है
महाराणा प्रताप का जन्म 09महिने 1540 को राजस्थान के उदयपूर जिले कुंभलगड किल्ले मे हुआ था उनके पिता का नाम उदय सिंह था महाराणा प्रताप जयंती के रूप मे मनाया जाता है यह दिन भारत मे एक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक व्यक्ति के रूप मे मनाया जाता है जो अपने साहस और राष्ट्रप्रेम के लिए जाना जाता है महाराणा प्रताप ने अकबर के खिलाफ हलदी घाटी के युद्ध अपने साहस और वीरता का प्रदर्शन किया था जो एक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक है
महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रा के लिए संघर्ष किया और उनकी यह भावना भारत मे आज भी प्रेरणा का स्त्रोत है
महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्रप्रेम और समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण आहे जो सभी को प्रेरित करता है
सभि शासकीय निम्नशासकीय कार्यालय . मैं मनाई जाय विर योद्धा पराक्रमी माहाराणा प्रताप जी की जयंती
या कार्यक्रम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सडक अर्जुनी और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देवरी के विद्यमान से देवरी मैं 09 महिने 2025 रोज शुक्रवार को 10 बजे भन्साली लॉन्स जिल्हा परिषद कन्या स्कूल फॉरेस्ट ऑफिस के सामने चिचगड रोड देवरी मे बडे हर्ष उल्हास के साथ वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जयंती हर्ष उल्हास के साथ मनाई जा राही हैं.सभी राजपूत समाज के भाई भाभीसा . बच्चे बडे पैमाने पर उपस्थीत रहकार कार्यक्रम की शोभा बडाई जाय ऐसा निवेदन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सडक अर्जुनी तालुका सचिव जगदीश शेंगर् ने मांग की है