राजर्षि शाहू महाराज की जयंती पर सिकल सेल जागरूकता शिविर का आयोजन

खेल मनोरंजन महाराष्ट्र राजनीति स्वास्थ्य

राजर्षि शाहू महाराज की जयंती पर सिकल सेल जागरूकता शिविर का आयोजन
📍 गोंदिया:
KTS जिला सामान्य अस्पताल, गोंदिया में राजर्षि शाहू महाराज जयंती के उपलक्ष्य में निःशुल्क सिकल सेल
स्क्री​निंग एवं HPLC परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम पटले एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिजीत गोल्हार के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ।

राजर्षि शाहू महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. अभिजीत गोल्हार ने अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को सामाजिक न्याय की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुवर्णा हुबेकर ने कहा,

> “शाहू महाराज सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, बहुजन समाज के संरक्षक तथा लोककल्याणकारी राजा थे। जातिव्यवस्था और अस्पृश्यता के खिलाफ उनका संघर्ष आज भी प्रेरणादायक है। उनकी शिक्षा और दृष्टिकोण को आज के समाज में उतारना अत्यंत आवश्यक है।”
डॉ सुवर्णा हुबेकर

इस दौरान डॉ बी. डी. जैस्वाल ने उपस्थित लोगों से ‘सिकल मुक्त गोंदिया’ का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को अपना सिकल सेल स्टेटस अवश्य जाँचना चाहिए।
इस निःशुल्क शिविर में प्रयोगशाला अधिकारी श्री नायक द्वारा सिकल स्क्रिनिंग की गई, तथा HLL की ओर से श्री भंडारकर व उनकी टीम ने HPLC परीक्षण का संचालन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मचारी, नागरिक व युवा उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *