विधायक संजय पुराम के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन 

करियर महाराष्ट्र राजनीति

विधायक संजय पुराम के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन

देवरी= आमगांव  देवरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय पुराम के जन्मदिवस उपलक्ष्य में दि, 7 अगस्त 2025 को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक देवरी मार्ग पर स्थित भवभुती महाविद्यालय के परिसर में विधायक- संजय पुराम मित्र परिवार एवं शालिनीताई मेघे हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर सारंगी / मेघे (वर्धा) के सयुंक्त तत्वावधान में भव्य रोग निदान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है! रोगनिदान शिविर में तज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच तथा उपचार किया जाने वाला है! उक्त रोगनिदान एवं रक्तदान शिविर में स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के जरुरत मंद नागरिकों द्वारा सम्मिलित होकर लाभ लेने की अपिल बिरसा फाउंडेशन पुराड़ा की प्रवर्तक एवं पुर्व महिला एवं बाल विकास सभापति सौ, सविताताई पुराम ने किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *