ब्राह्मणी खड़की के पास गंभीर हादसा – एक की मौके पर ही मौत, चार से पांच घायल राजू ढाबे के सामने पलटी स्टाईल भरी ट्रॅक, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाकर घायलों को बचाया

अपराध महाराष्ट्र शिक्षा

ब्राह्मणी खड़की के पास गंभीर हादसा – एक की मौके पर ही मौत, चार से पांच घायल
राजू ढाबे के सामने पलटी स्टाईल भरी ट्रॅक, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाकर घायलों को बचाया

ठाकूर परिवार पर दुःख का पहाड तुटा 

मुंबई कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 पर
आज सुबह करीब 6 बजे के दौरान नागपुर से रायपुर की ओर जा रहा अशोक लीलैंड कंपनी का ट्रक (क्रमांक MH 40 CM 3775) ब्राह्मणी खड़की गाँव के पास राजू ढाबे के सामने गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक तेज गति से ओवरटेक कर रहा था, तभी नियंत्रण होकर पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस और अशोका हाईवे पेट्रोलिंग के जवान तुरंत मौके पर पहुँचे। बामनी खड़की के ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर सड़क अर्जुनी स्थित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

1) मृतक नामे रोहितसिंग ठाकूर उम्र 32 वर्ष कटणी मध्य प्रदेश (MP)
2) दिनू
3) संजय मंगल सिंग ठाकूर उम्र 25 वर्ष बैद्यनाथ चौक नागपूर
4) मोरेश्वर कोरेटी उम्र 24 कुरखेडा
5) महेंद्र भुरा वटी उम्र 21 कुरखेडा
6) प्रचालक गणेशसिंग जवाहरसिंग ठाकूर 24 कटनी मध्य प्रदेश

बताया गया है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
देवरी पुलिस को सूचना दिए जाने पर, देवरी पुलिस तब तक घटनास्थल पर नहीं पहुँची जब तक शव और घायलों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती नहीं करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *