MTVNews9 की खबर का दणका — प्रशासन की खुली नींद!
6 माह में उखड़ा सड़क का डांबर, खबर छपते ही जागा प्रशासन
सड़क अर्जुनी= तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर शशीकरण मंदिर के समीप बने उडान पुल की सड़क का डांबर मात्र छह माह में ही उखड़ गया था।
इस गंभीर विषय पर नवभारत ने 13 नवंबर को खबर प्रकाशित की — “अग्रवाल ग्लोबल कंपनी ने बनाया पुल, *6 माह में डांबर गायब”।*
खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आ गया।
NHAI के अधिकारियों ने तत्काल अग्रवाल ग्लोबल कंपनी के इंजीनियरों और कर्मचारियों को तलब करते हुए सड़क सुधार कार्य तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
MTVNews9 की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला —
13 नवंबर की शाम से ही संबंधित कंपनी ने उडान पुल पर सड़क सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया।
जनता में MTVNews9 की त्वरित और निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना की जा रही है।
साथ ही पत्रकार मुन्नासिंह ठाकूर की सरांहना की जा रही है

