शेंडा चौक पर फल दुकान में चोरी का मामला, निजी आश्रम स्कूल के विद्यार्थी आश्रम की रात्रि व्यवस्था पर सवाल
गोंदिया | प्रतिनिधि
शेंडा चौक स्थित फल एवं फूल की दुकान में दिनांक 12/01/2025 की रात लगभग 11.30 बजे चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस चोरी में स्थानिक आश्रम स्कूल के चार छात्रों की संलिप्तता कथित रूप से सामने आई है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो संबंधित फल विक्रेता तथा पुलिस के पास उपलब्ध होने की जानकारी मिली है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, उक्त स्कूल में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। रात के समय स्कूल परिसर में केवल दो चपरासी ही मौजूद रहते हैं, जबकि कोई भी शिक्षक, वार्डन या अधीक्षक रात्रि में उपस्थित नहीं रहता। इससे छात्रों की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रह पाता, जिसका परिणाम इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है।
सूत्रों का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधन से जुड़े कुछ कर्मचारी एवं संस्थापक के परिजन नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित नहीं रहते, फिर भी उन्हें वेतन भुगतान किया जाता है। वहीं, वास्तविक रूप से कार्यरत चपरासियों पर ही रात्रि ड्यूटी का अतिरिक्त दबाव डाला जाता है।
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे संस्था संचालकों के हौसले बढ़े हुए हैं। नागरिकों ने समाज कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग से निष्पक्ष जांच, स्कूल की रात्रि निगरानी व्यवस्था मजबूत करने, तथा दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस द्वारा उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच जारी है।

