मोरगाव अर्जुनी सीट पर बागी उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं खेल
पाच महारथियों के बीच होगा महा मुकाबल
कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों की चिंताए बड़ी
2019 मैं वंचीत बहुजन आघाडी से डॉ अजय संभाजी लांजेवार ने 26000 मत लेकरं बडोले को हार का मुकाबला करना पडा था
2024 मैं वंचित बहुजन आघाडी से दिनेश पंचभाई रेश की मैदान मैं
सडक अर्जुनी= मोरगाव अर्जुनी विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है यहां बागी उम्मीदवार पुरे चुनाव समीकरण बदल सकते हैं एक ओर कांग्रेस के बागी उम्मीदवार अजय लांजेवार स्थानिक होने के साथ-साथ क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं तो वहीं दूसरी ओर विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के पुत्र डॉ सुगत चंद्रिकापुरे पूरे 5 वर्षों से मतदाताओं के संपर्क में हैं साथ ही प्रहार संगठन से विधायक बच्चु कडू का समर्थन उन्हें प्राप्त है वही वंचित बहुजन आघाडी से दिनेश पंचभाई चूनावी मैदान रेस मैं दिखाई दे राह है.जिसके चलते इस विधानसभा सीट पर पचरंगी मुकाबला देखा जा सकता है ऐसे में महा विकास आघाड़ी तथा महायुति के दोनों ही उम्मीदवारों की चिंता और बढ़ गई हैं।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में दिनांक 4 नवंबर उम्मीदवारों के नामांकन विड्रोल की अंतिम तारीख थी जिसमें विशेष तौर पर मो. अर्जुनी विधानसभा सीट पर सभी की नजर लगी हुई थी यहां कांग्रेस के बागी उम्मीदवार अजय लांजेवार ने अपना नामांकन आवेदन बरकरार रखा है उसी तरह अजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस से बागी उम्मीदवार डॉ सुगत चंद्रिकापुरे ने भी अपना आवेदन पीछे नहीं लिया है वंचीत बहुजन आघाडी के दिनेश पंचभाई मैदान मैं है.ऐसे में इस सीट महा विकास आघाड़ी से दिलीप बंसोड महायुति से पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले अपक्ष उम्मीदवार डॉ अजय लांजेवार तथा प्रहार संगठन से डॉ सुगत चंद्रिकापुरे . वंचीत बहुजन आघाडी से दिनेश पांचभाई ऐसी मैं पचरंगी महारथीयो के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है उल्लेखनीय यह है कि यहां अपक्ष उम्मीदवार डॉ अजय लांजेवार पिछले सन 2019 के विधानसभा चुनावों में वंचित आधाडी से उम्मीदवार थे जिसमें उन्होंने 26000 वोट हासिल किए थे जिस कारण पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले को हार का मुंह देखना पड़ा था इस बार के चुनाव में बाहरी पार्सल वाला मुद्दा इस क्षेत्र में गुंज रहा है जिसमें अनेक नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ अजय लांजेवार के साथ नजर आ रहे हैं वहीं स्थानिक होने से क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पकड़ बनी हुई है जिसका लाभ उन्हें मिल सकता है वहीं स्थानिक विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए काफी नाराजी जताई है जिसमें उन्होंने अपने पुत्र डॉ सुगत चंद्रिकापुरे को विधायक बच्चु कडू के प्रहार संगठन से चुनाव मैदान में उतारा है पाचरंगी मुकाबले के चलते इस सीट पर चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले तथा कांग्रेस के दिलीप बांसोड़ की चिंताएं और बढ़ गई हैं ऐसे में इस सीट के चुनाव पर पूरे जिले की नजर टिकी हुई है।