मोहर्रम पर शरबत वितरित

खेल मनोरंजन महाराष्ट्र

मोहर्रम पर शरबत वितरित
सड़क अर्जुनी

सड़क अर्जुनी के गोंदिया कोहमारा के बीच मुख्य मार्ग पर आज हाजी मो यूसुफ पटेल के परिवार की और से सार्वजनिक रूप से शरबत वितरित किया गया जिसमें सभी हिन्दू मुस्लिम भाई ने मोहर्रम का शरबत पिया उल्लेखनीय है कि मोहर्रम मतलब ये मुस्लिम भाइयों का नया वर्ष है आज उर्दू की 10 तारीख है इस दिन इमामे हुसैन की याद में हर घर में शरबत ,खिचड़ा, खिचड़ी बनाई जाती है तथा नमाज कुरान का पठन किया जाता है उर्दू की 1 तारीख से महिलाओं द्वारा कुरान पठन भी जाता है जिसमें शहर की मुस्लिम महिलाएं हिस्सा लेती है कल की रात में मस्जिद में इमामे हुसैन की जीवनी पर जामा मस्जिद के इमाम हाफिज तंजीम रजा साहब तथा मौलाना एहसान रजा साहब ने प्रकाश डाल उसेसमें में शहर के मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया एवं भारत देश में अमन एवं शांति की दुवा मांगी गई दूसरे दिन याने कि आज सुबह मस्जिद में आशुरा की नमाज अदा की गई और मुख्य मार्ग पर शरबत वितरित किया गए शरबत वितरित कार्यक्रम हाजी मो यूसुफ पटेल की अध्यक्षता में मो यूनुस पटेल अशफाक शेख,मो जुबेर यासीनी,आकिब पटेल,रजा शेख, इस्तयाक पटेल ,रियासत पटेल,शहजाद शेख,शहेबाज शेख,अरफात शेख ,लतीफ भाई शेख,जुनेद सय्यद अली,अब्दुल अल्तमस कुरैशी आदि मुस्लिम युवक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *