त्रिदिवसीय स्नेहसंमेलन उत्साहपूर्वक संपन्न
सड़क/अर्जुनी :
यहाँ के विद्यालय में दिनांक 22 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित त्रिदिवसीय स्नेहसंमेलन विविध कार्यक्रमों के साथ बड़े उत्साह में संपन्न हुआ।
दिनांक 22 दिसंबर को स्नेहसंमेलन का उद्घाटन माननीय विधायक श्री राजकुमारजी बडोले के शुभहस्ते संपन्न हुआ। सह-उद्घाटक के रूप में श्री चेतनभाऊ वडगाये (सभापति, पंचायत समिति, सड़क/अर्जुनी) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एल. डी. चव्हाण (गटशिक्षणाधिकारी) ने की। इस अवसर पर सौ. रितादेवी येळे (संस्था सचिव), इंजि. साहेबलाल मेश्राम (शाखा अभियंता, चंद्रपुर), महेंद्रकुमारजी पशिने (सरपंच), शिलाताई चव्हाण, डॉ. अविनाशजी काशिवार, घनश्यामजी काशिवार, बी. बी. येळे, अनिल काशिवार, हितेश येळे (नागपुर), नरेशजी टेंभरे, राधेश्यामजी शर्मा, यशवंतजी धुर्वे, ईश्वरजी कापगते सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

