एंजेल कॉन्वेंट, गोंदिया में स्नेह सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न
गोंदिया= शास्त्री वार्ड, गोंदिया स्थित यशोदा सभा गृह में संचालित एंजेल कॉन्वेंट में नन्हे-मुन्ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु भव्य स्नेह सम्मेलन एवं गेदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉ. माधुरी नासरे मैडम ने की। प्रमुख अतिथियों के रूप में
सौ. दुर्गाताई सुनील तिवारी (पार्षद, वार्ड क्र. 17),
सौ. सांगिताताई अशोक गुप्ता (पार्षद, वार्ड क्र. 12),
सौ. पूजाताई अखिलेश सेठ (माजी सभापति व सदस्य, जिला परिषद गोंदिया),
श्री मिश्रा सर (शिक्षक, सिंधी कॉलोनी गोंदिया) तथा
सौ. डोंगरे मैडम (शिक्षिका, मारवाड़ी स्कूल गोंदिया) उपस्थित थे।
एंजेल कॉन्वेंट की संस्थापिका सौ. रंजू सचिन रहांगड़ाले ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम का सफल संचालन सौ. रोशनी मैडम ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एंजेल कॉन्वेंट की शिक्षिकाएँ
सौ. ज्योति भंडारकर मैडम,
सौ. रजनी ब्राम्हणकर मैडम तथा
सौ. चांदनी कुम्भरे मैडम
का विशेष योगदान रहा। सभी शिक्षिकाओं के समन्वय व नियोजन से स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

