महामार्ग पर हूआ हादसा
अशोका हायवे की टीम ने सांभाली कमान
सडक अर्जुनी= मुंबई कोलकाता राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर डोंगरगाव डिओ के पास रायपूर की और से नागपूर की और स्पंच आयरन लाद कर जाणे वाली ट्रेलर क्रमांक NL 01 AB 3116 ने बीच डीवायडर मैं ट्रक फसाकर महामार्ग जाम कर दिया
प्राप्त जाणकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुंआ उस वक्त गाडी के किन्नर ने बताया बतायेगी गाडी के स्टेरिंग लॉक होणे के कारण हादसा हुंआ
हादसे की खबर मिलते ही अशोका हायवे पेट्रोलिंग की टीम आपण कार्य मैं जुट गाई गाडी डीवायडर मैं फस गाई थी अशोक हायावे के पेट्रोलिंग कर्मचारी ने फावडे से मटटी निकाली
और ट्रॉपिक जाम हो रही थी तो ट्रॅफिक भी क्लिअर करवा ने मैं अशोक हायावे टीम का बहुत बडा योगदान रहा
महामार्ग पर हादसा होणे के बाद कोई ट्रॉपिक पुलिस नाही पोहची
महामार्ग ट्रॉपिक पुलिस का काम होणे के बावजुद भी महामार्ग ट्रॉपिक पोलिश वक्त पर नाही पोहची . न देवरी ठाणा की पुलिस आई. अशोक हायावे की पेट्रोलिंग की संपूर्ण टीम और डोंगरगाव के अवि लांजे की क्रेन की मदत से ट्रॅक को निकाला गया और महामार्ग पर आवागमन सुरू किया गया